Tuesday, 10 April 2018

हम पंछी उन्‍मुक्‍त गगन के / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

हम पंछी उन्‍मुक्‍त गगन के / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’


https://youtu.be/e_7bIJyQu2E


हम पंछी उन्‍मुक्‍त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,

कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाऍंगे।

हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्‍यासे,
कहीं भली है कटुक निबोरी
कनक-कटोरी की मैदा से,

स्‍वर्ण-श्रृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरू की फुनगी पर के झूले।

ऐसे थे अरमान कि उड़ते
नील गगन की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चोंचखोल
चुगते तारक-अनार के दाने।

होती सीमाहीन क्षितिज से
इन पंखों की होड़ा-होड़ी,
या तो क्षितिज मिलन बन जाता
या तनती साँसों की डोरी।

नीड़ न दो, चाहे टहनी का
आश्रय छिन्‍न-भिन्‍न कर डालो,
लेकिन पंख दिए हैं, तो
आकुल उड़ान में विघ्‍न न डालो। https://youtu.be/e_7bIJyQu2E

No comments:

Post a Comment

उठो लाल अब आँखें खोलो - सोहनलाल द्विवेदी https://youtu.be/omKZJK3VHWc   उठो लाल अब आँखें खोलो, पानी लायी हूँ मुंह धो लो। बीती रात कमल द...